Inside World Logo

Connect With Us:

dsfsddsfsddsfsddsfsd

200 करोड़ की तरफ बढ़ रही "द केरला स्टोरी" की रफ्तार हुईं धीमी : जानिए कितना रहा मंगलवार का कलेक्शन।

Category : Latest News

Uploaded : 17 May 2023, 02:33 PM IST,
Updated : 19 May 2023, 01:40 PM IST


एक्ट्रेस अदाह शर्मा की लेटेस्ट फिल्म 'द के रला स्टोरी' जो फिल्म दक्षिण भारत के केरल राज्य में नॉन-रिस्कलर्स लड़कियों का धर्मपरायण करके उन्हें आतंकवादी संगठन 'आईएसएस' रेंडर्स भेजने पर आधारित है।

Box Collection : "द केरला स्टोरी"

Box Collection : "द केरला स्टोरी"

एक्ट्रेस अदाह शर्मा की लेटेस्ट फ़िल्म “द केरला स्टोरी” जो कि दक्षिण भारत के केरला राज्य में नॉन मुस्लिम लड़कियों का धर्मपरिवर्तन करा उन्हें आतंकवादी संगठन “आईएसएस” में भेजने पर आधारित है उसे फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं. फ़िल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में पहले की तुलना बेहतर कमाई की और शाहरुख़ खान की “पठान” को पछड़ाती नज़र आई. फ़िल्म ने मात्र 10 दिनों में करीब 134 करोड़ रुपये कमा लिए थे जिसमें रविवार को उसका कलेक्शन बम्पर 23.25 करोड़ रहा था जिसके बाद लगा कि फ़िल्म अपने 11वें ही दिन यानि सोमवार को 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी लेकिन रविवार की तुलना में फ़िल्म आधी कमाई भी नहीं कर पायी और 11.50 करोड़ पर ही थम गयी जिसके बाद कुछ ऐसा ही मंगलवार को भी हुआ जहाँ फ़िल्म का कलेक्शन महज 8.75 करोड़ रुपये रहा। इस तरह फ़िल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 149.36 करोड़ रुपये रहा है।

वीकेंड पर मचा सकती है धमाल

फ़िल्म को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में बैन किया गया है जिसके बावजूद फ़िल्म ने वीकेंड पर धमाल मचाया है. अपने दूसरे वीकेंड में फ़िल्म ने सबको चौंकाते हुए 43 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसमें शनिवार को 19.5 करोड़ रुपये और रविवार को 23.75 करोड़ का बम्पर कलेक्शन किया जिसके बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि फ़िल्म अपने तीसरे वीकेंड में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी और 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि फ़िल्म पर देश के दो राज्यों में बैन होने का भी खासा असर पड़ा है लेकिन डायरेक्टर सुदीपतो सेन की यह यह कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है और साथ ही जिस घटना पर फ़िल्म आधारित है वह लोगों को काफ़ी हैरत में भी डाल रही है।

बैन के बावजूद साल की दूसरी सबसे बड़ी फ़िल्म

साल 2023 में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की बात की जाए तो उसमें काफ़ी फ़िल्में शामिल हैं जिनमें से एक “द केरला स्टोरी” भी है. हालांकि फ़िल्म को देश के दो राज्यों में बैन किया गया है जिससे फ़िल्म को देखने वाले दर्शकों में भी कुछ हद तक कमी रही लेकिन उसके बावजूद फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. शाहरुख़ खान की “पठान” के बाद “द केरला स्टोरी” साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फ़िल्म साबित हुई है. फ़िल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है. फ़िल्म ने रणबीर कपूर की लेटेस्ट फ़िल्म “तू झूठी मैं मक्कार” को पछाड़ दिया है और अब नए कीर्तिमान रचने के लिए आगे बढ़ रही है।

 Profile Picture Of An Author Of Inside World Saurabh Singh

Author Of This Article

सौरभ सिंह

- Writer

मैं सौरभ सिंह 3 वर्षों से पत्रकारिता में हूँ। खेल पत्रकारिता में मेरी विशेषज्ञता है। मैंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन गलगोटियाज यूनिवर्सिटी से किया है। मैं इन दिनों क्रिकेट, बॉलीवुड, फ़िल्म, टीवी, फ़िल्म समीक्षा, साक्षात्कार और खेल रिपोर्टिंग से जुड़ी ख़बरें कर रहा हूँ।

More Article Of सौरभ सिंह

Top Categories

अगले महीने इस टूर्नामेंट के लिए भारत आ रही है पाकिस्तान टीम, बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान

18 May 2023, 02:54 PM, Akshay Agrawal
अगले महीने इस टूर्नामेंट के लिए भारत आ रही है पाकिस्तान टीम

एक बार फिर भाईजान और किंग खान : आ रहें हैं साथ, इस फ़िल्म में निभा रहें है बड़ी भूमिका

18 May 2023, 02:47 PM, Akshay Agrawal
एक बार फिर भाईजान और किंग खान आ रहें हैं साथ

बातों बातों में सलमान खान को सर कहना भूल गयी तापसी पन्नू, फिर भाईजान के फैन्स ने जो किया

18 May 2023, 02:39 PM, Akshay Agrawal
बातों बातों में सलमान खान को सर कहना भूल गयी तापसी पन्नू

क्रिकेट के साथ अब फिल्मों में भी हुईं शुभमन गिल की एंट्री, इस फ़िल्म में निभाएंगे भूमिका

18 May 2023, 11:34 AM, Akshay Agrawal
क्रिकेट के साथ अब फिल्मों में भी हुईं शुभमन गिल की एंट्री

IPL से बाहर हुए केएल राहुल : क्या बोले सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर?

17 May 2023, 04:41 PM, Akshay Agrawal
IPL से बाहर हुए केएल राहुल : क्या बोले सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर

एंटी नेशनलिस्ट के खिलाफ : बोलने से कंगना रनौत को करोड़ो का नुकसान, जानिए क्या है पूरा मामला

17 May 2023, 04:15 PM, सौरभ सिंह
एंटी नेशनलिस्ट के खिलाफ बोलने से कंगना रनौत को करोड़ो का नुकसान

Inside Politics : कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के चुनाव पर बासवराज बोम्मई क्या बोले?

17 May 2023, 12:38 PM, सौरभ सिंह
 कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के चुनाव पर बासवराज बोम्मई