Inside World Logo

Connect With Us:

dsfsddsfsddsfsddsfsd

POINTS TABLE : जीत के साथ किंग कोहली की टीम ने बनाई टॉप-4 में जगह, जानिए मुंबई-चेन्नई कैसे पहुँचेंगे प्लेऑफ में

Category : Cricket

Uploaded : 19 May 2023, 06:14 PM IST,
Updated : 19 May 2023, 06:16 PM IST


मुंबई की लगातार जीत के बाद विराट कोहली की आरसीबी पर आईपीएल 2023 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस आसानी से प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन लखनऊ के खिलाफ मुंबई की हार ने पूरा पासा ही पलट दिया। उधर मुंबई अपना पिछला मुकाबला हार गई तो इधर आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को धो डाला।

POINTS TABLE : जीत के साथ किंग कोहली की टीम

POINTS TABLE : जीत के साथ किंग कोहली की टीम

मुंबई की लगातार जीत के बाद विराट कोहली की आरसीबी पर आईपीएल 2023 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस आसानी से प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन लखनऊ के खिलाफ मुंबई की हार ने पूरा पासा ही पलट दिया। उधर मुंबई अपना पिछला मुकाबला हार गई तो इधर आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को धो डाला।

पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस ने टॉप फॉर में चौथे स्थान पर कब्जा किया हुआ था। लेकिन अब विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने छलांग लगाते हुए सीधे चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी की धमाकेदार जीत के बाद आरसीबी का प्लेऑफ लगभग पक्का हो चुका है।

अगर मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला हार जाती है और आरसीबी अपना अगला मुकाबला जीत जाती है तो विराट की टीम आसानी से प्लेऑफ के लिए अब क्वालीफाई कर जाएगी। हैदराबाद के खिलाफ विराट ने शतकीय पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 100 रन बनाए। अपनी पारी में कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के भी लगाए। विराट की शतकीय पारी के दम पर आरसीबी ने हैदराबाद को हराया।

मुंबई इंडियंस की हालत अब काफी नाजुक है हालांकि अभी भी रोहित शर्मा की टीम की उम्मीदें बची हुई है अगर आरसीबी अगला मुकाबला हार जाती है और मुंबई इंडियन अपने अगले मुकाबले में हैदराबाद को हरा देती है तो रोहित शर्मा की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। चेन्नई और लखनऊ के लिए प्लेऑफ की राह अब काफी आसान है। उनका प्लेऑफ अब लगभग पक्का हो चुका है।

हालांकि फिर भी चेन्नई और लखनऊ अपने अगले मुकाबले में जीत के साथ टॉप टू में कब्जा जमाना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम बनी है। Top4 की बात करें तो सबसे पहले नंबर आता है गुजरात टाइटंस का दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग से तो तीसरे पायदान पर मौजूद है लखनऊ सुपरजाइंट्स अब चौथे स्थान पर कब्जा है विराट कोहली की आरसीबी का।

A content writer akshay agrwal profile pic

Author Of This Article

Akshay Agrawal

- Content writer

मैं अक्षय अग्रवाल जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन का छात्र हूं. अपनी पढ़ाई के दौरान मैंने डिजिटल चैनल्स पर काम किया है जहाँ मैंने देश की कुछ प्रमुख हस्तीयों की बाइटस और इंटरव्यू लिए हैं और मैं एक टीवी पत्रकार के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता हूं।

More Article Of Akshay Agrawal

Top Categories

एक बार फिर भाईजान और किंग खान : आ रहें हैं साथ, इस फ़िल्म में निभा रहें है बड़ी भूमिका

18 May 2023, 02:47 PM, Akshay Agrawal
एक बार फिर भाईजान और किंग खान आ रहें हैं साथ

बातों बातों में सलमान खान को सर कहना भूल गयी तापसी पन्नू, फिर भाईजान के फैन्स ने जो किया

18 May 2023, 02:39 PM, Akshay Agrawal
बातों बातों में सलमान खान को सर कहना भूल गयी तापसी पन्नू

क्रिकेट के साथ अब फिल्मों में भी हुईं शुभमन गिल की एंट्री, इस फ़िल्म में निभाएंगे भूमिका

18 May 2023, 11:34 AM, Akshay Agrawal
क्रिकेट के साथ अब फिल्मों में भी हुईं शुभमन गिल की एंट्री

IPL से बाहर हुए केएल राहुल : क्या बोले सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर?

17 May 2023, 04:41 PM, Akshay Agrawal
IPL से बाहर हुए केएल राहुल : क्या बोले सोशल मीडिया ट्रोलर्स पर

एंटी नेशनलिस्ट के खिलाफ : बोलने से कंगना रनौत को करोड़ो का नुकसान, जानिए क्या है पूरा मामला

17 May 2023, 04:15 PM, सौरभ सिंह
एंटी नेशनलिस्ट के खिलाफ बोलने से कंगना रनौत को करोड़ो का नुकसान

200 करोड़ की तरफ बढ़ रही "द केरला स्टोरी" की रफ्तार हुईं धीमी : जानिए कितना रहा मंगलवार का कलेक्शन।

17 May 2023, 02:33 PM, सौरभ सिंह
Box Collection : "द केरला स्टोरी"

Inside Politics : कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के चुनाव पर बासवराज बोम्मई क्या बोले?

17 May 2023, 12:38 PM, सौरभ सिंह
 कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के चुनाव पर बासवराज बोम्मई